इंटरनेट पर व्लॉगर्स की बाढ़ है. जिसे देखो वीडियोज़ बनाता रहता है. अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से लेकर किसी भी टॉपिक पर वीडियोज़ की भरमार है. कोई फ़ूड पर व्लॉग्स बनाता है, कोई किसी प्रोडक्ट के अनबॉक्सिंग का तो कोई स्ट्रीट वेंडर्स को कैमरे में रिकॉर्ड करता नज़र आता है. ये सब सिर्फ़ वायरल होने के लिए, वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. कुछ दिनों पहले एक YouTuber ने शाहिद कपूर की सीरीज़ फ़र्ज़ी के सड़कक पर नोट उड़ाने वाले सीन को कॉपी की. अब एक YouTuber ने भावशून्यता की हदें पार करते हुए अपने नानाजी के ही अंतिम संस्कार का वीडियो बनाया है.
व्लॉगर ने बनाया नाना जी के अंतिम संस्कार का वीडियो
लक्ष्य चौधरी नामक यूट्यूबर ने अपने नाना जी के अंतिम संस्कार का वीडियो बनाया और यूट्यूब पर पोस्ट किया. वीडियो में ये शख़्स अंतिम संस्कार में आए अलग-अलग लोगों से बात करता नज़र आ रहा है. यूट्यूब पर इस शख़्स के 4 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और लोगों ने नाना जी को श्रद्धांजलि दी.
लोगों ने लगाई क्लास
ट्विटर पर Dr Nimo Yadav नामक अकाउंट ने व्लॉगर लक्ष्य चौधरी के वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया और पोस्ट किया. 20 मार्च को किए गए इस ट्वीट पर 2.2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं और बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों को व्लॉगर की भावशून्यता देखकर बहुत गुस्सा आया.
एक यूज़र ने लिखा, ‘वो ये भी बोल सकता है कि नानाजी की आत्मा की शांति के लिए चैनल को सब्सक्राइब करे.’
दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘पैसे के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.’
तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘Cringe Pro Max’
व्लॉगर ने बनाया था पिता के श्राद्ध का वीडियो
दिसंबर 2022 में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. एक व्लॉगर ने अपने पिता के श्राद्ध के दिन What I Ate In A Day वीडियो बनाया था. Rowhi Rai नामक व्लॉगर ने अपने पिता के श्राद्ध पर पूरे दिन क्या-क्या खाया इसका वीडियो बनाया था. इस क्रिएटर को भी लोगों ने खरी-खरी सुनाई थी.