नगर निगम सोलन के सभी वार्डों की मतदाता सूचियां हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम-2012 के अनुसार तैयार कर ली गई हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन हरि सिंह राणा ने दी।
हरि सिंह राणा ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड संख्या 01 से 17 की मतदाता सूचियांे की प्रति उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन, नगर निगम कार्यालय सोलन तथा तहसीलदार कार्यालय सोलन में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। मतदाता सूचियों का निरीक्षण किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय समय में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी नाम को सम्मिलत किए जाने के सम्बन्ध में दावा, प्रविष्टि अथवा किन्हीं प्रविष्टियों के सम्बन्ध में आक्षेप 28 नवम्बर, 2020 को अथवा उससे पूर्व दाखिल किए जा सकते हैं। यह दावा अथवा आक्षेप प्रारूप 04, 05 अथवा 06 में दाखिल किए जा सकते हैं।
दावे एवं आक्षेप पुनरीक्षण अधिकारी, आयुक्त, नगर निगम सोलन को सम्बोधित होने चाहिएं। इन्हें व्यक्तिगत रूप से अथवा अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा या पंजीकृत डाक द्वारा इस प्रकार भेजा जाएगा कि यह निर्धारित तिथि के भीतर पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष पहुंच जाएं।
2020-11-19