सोलन अर्की विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही, चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई थी ,लोग अपने घरों से सुबह से ही निकलकर, अपने चहेते नेता को, जिताने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में ,अपनी आहुति डालने के लिए ,कतारों में खड़े नजर आए, सुबह के समय थोड़ी ठंड थी , लेकिन मतदाताओं में ,जोश की कमी नहीं देखी जा रही थी। करीबन 2 घंटों में अर्की विधानसभा क्षेत्र में 8% मतदान दर्ज किया गया
वही अर्की विधानसभा क्षेत्र के युवा पंचायत समिति सदस्य शशिकांत और अन्य मतदाताओं ने वोट डाला और क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील भी की उन्होंने कहा की लोकतंत्र के इस पर्व में हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और वोट डालने का अधिकार सभी को है इसलिए उसका उपयोग कर अपने पसंदीदा नेता को चुनना चाहिए जो क्षेत्र का विकास भी कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और अच्छा कैंडिडेट चुनना हमारा कर्तव्य है। इस लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को आहुति डालनी चाहिए।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल ने वोट डालने के बाद , मतदाताओं से आग्रह किया कि वह , चार वर्ष उनके बीच रहे। उनकी दिन रात सेवा की अब मतदाताओं का समय है कि वह उनके पक्ष में वोट डालें और उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने चार वर्ष क्षेत्र का विकास किया है। उसी तरह वह एक वर्ष और अर्की वासियों की सेवा करना चाहते है। इस लिए सभी अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और मतदान करें।