सोलन नगर निगम मतदाता सूचियों में त्रुटियों की काफी शिकायतें जिला प्रशासन को मिली थी | जिसके बारे में जिला प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को सूचित किया गया था | जिसके आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रुटियों को ठीक करने का समय दिया है | यह जानकारी एसडीएम सोलन अजय यादव ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि जल्द ही त्रुटियों को ठीक किया जाएगा | अगर किसी का नाम दो बार सूची में है या किसी का नाम छूट गया है | तो उसे दरुस्त किया जाएगा और नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा | वार्डों के चुनावी मानचित्रो को एक बार फिर से सुधारा जाएगा | जो भी त्रुटियां कम समय के कारण रह गई थी उन्हें ठीक किया जाएगा |
अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि शिकायतों और सुझावों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी मानचित्रों को दरुस्त करने के और पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए 2 फरवरी से 10 फरवरी तक का समय दिया है | इस समय में सभी त्रुटियों को दूर किया जाएगा | 11 तारीख को चुनावी मसौदा जारी किया जाएगा | जिसे एसडीएम कार्यालय , तहसील और नगर निगम कार्यालय में रखा जाएगा | अगर उसमे किसी का नाम मतदाता सूचियों में छूट गया है तो वह अपना नाम फ़ार्म 4 में अपना नाम दाखिल कर सकते हैं | अगर किन्हीं कारणों से मतदाता सूची से नाम गायब है तो भी उसे फिर से दाखिल करने के लिए आवेदन किया जा सकेगा | नए वोटर भी इस दौरान अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे | जिसके लिए 11 से लेकर 19 फरवरी तक का समय मतदाताओं को दिया गया है | इस दौरान 50 रूपये फीस मतदाताओं को नहीं देनी होगी | अगर इस समय अवधि में वोट नहीं बनाया तो तह सीमा अवधि तक 50 रुपए दे कर वोट बनाए जा सकेंगे |