चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायकों ने किया नाश्ता

 हरियाणा में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. चंडीगढ़ में विधानसभा परिसर में मतदान की प्रक्रिया का आगाज हुआ है. कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. दरअसल, राज्यसभा चुनाव-2022 के लिए शुक्रवार को चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटका में वोटिंग होगी. कुल 16 सीट के लिए वोटिंग होगी, जिसमें से राजस्थान, कर्नाटका की 5-5 सीट, हरियाणा की 2 सीट और महाराष्ट्रा की 6 सीट के लिए मतदान हो रहा है. शाम को पांच बजे के बाद रिजल्ट भी घोषित होगा. कांग्रेस के विधायक कुरुक्षेत्र में नाश्ता करने के लिए रुके थे और अब चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं.

बता दें कि हाल ही 57 राज्यसभा सीट के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की गई थी और उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. हालांकि, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीट के लिए आज चुनाव होंगे क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव वाली सीट से अधिक है.

90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 40 विधायकों वाली भाजपा के पास सीधी जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता के वोटों से 9 अधिक हैं, लेकिन मीडिया क्षेत्र से जुड़े कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही दूसरी सीट के लिए चुनाव दिलचस्प हो गया है. उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, अधिकांश निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का समर्थन प्राप्त है.

नाराज हैं कुलदीप बिश्नोई
भाजपा ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई कथित तौर पर पार्टी से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें अप्रैल में नवगठित राज्य कांग्रेस इकाई में कोई पद नहीं मिला था.

क्रॉस वोटिंग से हो सकती है दिक्कत
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं, जो उसके उम्मीदवार को एक सीट जीतने में मदद करने के लिए पर्याप्त है. क्रॉस वोटिंग की स्थिति में इसकी संभावनाएं खतरे में पड़ सकती हैं.
नब्बे-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में, भाजपा के पास 40 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 हैं. भाजपा की सहयोगी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक विधायक हैं. सात निर्दलीय हैं.

आजाद प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत का दावा

हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. 2 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वोटिंग 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि दोनों सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी. आजाद प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा जीत दर्ज करेंगे. ऐसा दावा रणजीत चौटाला की तरफ से नतीजों से पहले किया गया है.

आजाद प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा की जीत का दावा

हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. 2 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वोटिंग 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि दोनों सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी. आजाद प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा जीत दर्ज करेंगे. ऐसा दावा रणजीत चौटाला की तरफ से नतीजों से पहले किया गया है.

हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चंडीगढ़ स्थित विधानसभा परिसर में हो रही है वोटिंग. राज्यसभा की दो सीटों के लिए भाजपा से कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस से अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए शाम 4:00 बजे तक वोटिंग चलेगी. 5 बजे के बाद आएगा नतीजा.

 कांग्रेस विधायकों का काफिला चंडीगढ़ के लिए निकला

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायकों की बस पिपली होटल से निकल चुकी है. हरियाणा कांग्रेस के विधायक जा रहे हैं चंडीगढ़. विधायकों ने सुबह का नाश्ता होटल में ही किया. कुरुक्षेत्र में ब्रेक फ़ास्ट के लिए रुके थे हरियाणा कांग्रेस के विधायक.

हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. हरियाणा में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. इससे पहले बाड़ेबंदी के बाद गुरुवार देर शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक शुक्रवार सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने पर विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर पहले नाश्ता-पानी करेंगे और फिर इसके बाद वोटिंग के लिए जाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही थे और गुरुवार शाम को ही चंडीगढ़ पहुंचे हैं.

हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. हरियाणा में आज यानी शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. इससे पहले बाड़ेबंदी के बाद गुरुवार देर शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक शुक्रवार सुबह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने पर विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर पहले नाश्ता-पानी करेंगे और फिर इसके बाद वोटिंग के लिए जाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही थे और गुरुवार शाम को ही चंडीगढ़ पहुंचे हैं.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: भाजपा-कांग्रेस में से कौन जीतेगा जंग, वोटिंग आज

राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज होगा मतदान: भाजपा से पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ,कांग्रेस से पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा लड़ रहे हैं चुनाव.
पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का राज्यसभा का सदस्य बनना तय. अजय माकन की राज्यसभा की सदस्यता में रोड़ा अटकाएँगे कार्तिकेय शर्मा. कांग्रेस को लगातार सता रहा है भीतरघात का डर, निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पास अभी 27 वोट है जबकि जीत के लिए उन्हें 30 वोट चाहिए. सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक विधानसभा परिसर में होगी वोटिंग. शाम 5:00 बजे के बाद आएंगे चुनाव के नतीजे.