प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है ऐसे में सूबे में प्रचार प्रसार चरम पर चल रहा है। इसी बीच चुनावी माहौल में हर दल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ पसीना बहा रहे है। यदि बात की जाए प्रदेश की दूसरी राजधानी की हॉट सीट धर्मशाला की तो यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा यहां से चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं और अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए दिन-रात चुनाव प्रचार में ताकत झोंके हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की ओर से उतारे गए स्टार प्रचारको से कोई विशेष फर्क चुनाव पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की ओर से स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में आम कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर ही प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य के दम पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत कराएंगे। सुधीर शर्मा ने पूर्व में कांग्रेस नेता रहे पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मेजर मनकोटिया हर चुनाव में कुछ ना कुछ नया करते हैं और कभी इधर और कभी उधर जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मनकोटिया ने तो मानहानि के मामले में माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मनकोटिया चुनाव के दिनों में ही सक्रिय होते हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं और उनका चुनावों में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मनकोटिया द्वारा लगाए जा रहे आरोपों में कोई भी तथ्य और सच्चाई नहीं है।
2022-10-29