Now a total of 154 polling stations in 50-Arki assembly constituency

तीन वार्डों में देरी से आरम्भ हुई वोटिंग , वार्ड 6 में भाजपा और कांग्रेस में दिखी तल्खी 

सोलन में नगर निगम के चुनाव पहली बार हो रहे हैं | इस लिए सोलन के प्रत्याशियों के साथ साथ मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है | मतदाता सुबह से ही कतारों में लग कर लोकतंत्र के पर्व  को धूमधाम से मनाते नज़र आए | सुबह के समय वार्ड 10 ,9 और 5 में मतदान कुछ देर से आरम्भ हुआ क्योंकि यहाँ मशीनों में कुछ त्रुटि आ गई थी लेकिन बाद में उन मशीनों को दरुस्त कर दिया गया | कुछ वार्डों में लम्बी लम्बी कतारें मतदाताओं के देखी गई वहां मत प्रतिशत करीबन 35 प्रतिशत दर्ज किया गया | वहीँ कुछ वार्डों में अभी तक 20 प्रतिशत मतदान भी नहीं हो पाया था | वार्ड छे में भाजपा और कांग्रेस में वोटर्स को लेकर गरमा गर्मी हुई लेकिन अधिकारियों जल्द मामला सुलझा दिया | 

एसडीएम अजय यादव ने बताया कि वार्ड छे में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने कुछ मतदाताओं पर आपत्ति दर्ज करवाई थी | उनका कहना था कि वह वोटर उस वार्ड के नहीं है | जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के तीखी तकरार देखी गई | उन्होंने बताया कि जिन भी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में है उन्हें मत डालने का पूरा अधिकार है उन्हें वोट डालने से नहीं रोका जा सकता है | लेकिन पोलिंग एजेंट इस पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं | जिस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |