सैन की सैर पंचायत की पावनी तोमर को तीन साल मिलेगी 1.80 लाख की छात्रवृत्ति

नाहन मुख्यालय के तहत आने वाली सैन की सैर पंचायत के स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला चबाहां की पावनी तोमर का चयन प्रदेश सरकार की “स्वर्ण जयंती योजना” में हुआ है। छठी कक्षा में पढ़ने वाली पावनी तोमर को तीन साल 1,80,000 की छात्रवृति मिलेगी।

जिला सिरमौर से इस छात्रवृति के लिए 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिनमें से दस लड़के है व सरकारी स्कूल चबाहां की पावनी तोमर इकलौती छात्रा है जिसने इस परीक्षा को पास कर अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। पावनी तोमर ने इस सफलता से अपने माता-पिता व पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

बता दें कि इस योजना के तहत पावनी तोमर को प्रत्येक माह छठी कक्षा में 4000, सातवीं कक्षा में 5000 व आठवीं कक्षा में 6000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पावनी तोमर के पिता अनुज तोमर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नाहन कार्यालय में सेवारत है व माता लता देवी गृहणी है। पावनी की जुड़वा छोटी बहन प्रियांशी तोमर ने भी नवोदय की परीक्षा पास करके छठी कक्षा में प्रवेश पाया है।