VVS Laxman birthday: वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरप्पू वेंकट साई लक्ष्मण है, उनकी गिनती क्रिकेट वर्ल्ड के एक बेहद स्टाइलिश बल्लेबाज के रूप में होती है। आज वह अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं।
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उनके जन्मदिन पर बधाई है। लक्ष्मण आज 48 साल के हो गए। 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं। लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर है। वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला लिया। वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण भारत के दुसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे है। अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए।
1996 में टेस्ट तो 1998 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2012 में खेला था। 1992 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वीवीएस का करियर चमकते सूरज सा रहा। भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने क्रमश : 8781 और 2338 रन बनाए हैं। 2001 में ईडन गॉर्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 281 रनों की मैच जिताऊ यादगार पारी अभी लोगों के जेहन में याद है जब भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीता था। लक्ष्मण ने अपने दौर की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ हमेशा शानदार खेल दिखाया। उन्हें वेरी वेरी स्पेशल का टाइटल भी ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान इयान चैपल ने दिया था।
वीवीएल लक्ष्मण अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में शून्य पर आउट हो गए थे। अपना पहला वनडे मैच खेला तब भी बिना खाता खोले चलते बने। 2004 में जी आर शैलजा नाम की लड़की से लक्ष्मण की शादी हुई। अब यह कपल एक बेटा और एक बेटी के मां-बाप बन चुके हैं। क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान के लिए वीवीएस लक्ष्मण को पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।