उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव ध्वाड़ी के रहने वाले कुलदीप का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार कुलदीप पीजीआई में एडमिट अपने ससुर की देखभाल करने के बाद अपने गांव वापस आ रहा था, जिसे आखिरी बार 12 जनवरी को ददाहू बाजार में देखा गया था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति परिचित लोगों से भी मिला जिसके बाद से वह लापता है।
वहीं, व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह, पुत्र मंगाराम, निवासी गांव धवाड़ी, डाकघर बड़ग, तहसील संगडाह (सिरमौर) के तौर पर हुई है। व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट ददाहू पुलिस थाना में भी करवाई गई थी। लेकिन अभी तक व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। हर रोज उसकी तलाश में निकल रहे 50-60 ग्रामीणों में शामिल पूर्व विधायक रेणुका जी रुप सिंह ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने व आर्मी की सहायता लेने की अपील की है।
बता दें कि कुलदीप की एक छोटी सी बेटी अपने पिता को देखने के लिए टकटकी लगाए बैठी है, जबकि पत्नी उसकी सलामती की दुआ कर रही है। बता दें कि कुलदीप अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और दिव्यांग भी है। यदि किसी को भी कुलदीप का कोई सुराग मिलता है तो वह 7807885704, 8219350021, 9816293931 पर संपर्क कर सकते हैं।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।