मारुति अपनी कारों पर जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) बढ़ती मांग को देखते हुए अपने मानेसर प्लांट की उत्पादन क्षमता एक लाख इकाई तक बढ़ा सकती है, जबकि कंपनी का सोनीपत प्लांट वर्ष 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी के गुरुग्राम संयंत्र में अर्टिगा, एक्सएल6 और ईको जैसी गाड़ियां बनती हैं, जबकि मानेसर संयंत्र में ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ब्रेजा और डिजाइयर जैसे मॉडलों का निर्माण होता है.
अपने वाहनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमएसआई गुरुग्राम स्थित विनिर्माण संयंत्र में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर सकती है. अभी मानेसर और गुरुग्राम के संयंत्रों को मिलाकर कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई प्रतिवर्ष है. साझेदार कंपनी सुजुकी मोटर की गुजरात स्थित संयंत्र में भी 7.5 लाख इकाइयों का उत्पादन होता है.
सिर्फ एक प्लांट में बनेंगी 2.5 लाख कारें
एमएसआई ने हरियाणा में सोनीपत के खारखोड़ा में अपने नए संयंत्र की स्थापना की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस संयंत्र में ऑपरेशन 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है और पहले चरण में यहां की उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई होगी. कंपनी इस संयंत्र के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
जानें कंपनी ने क्या कहा?
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (कंपनी नियोजन एवं सरकारी मामले) राहुल भारती ने एक चर्चा में कहा, ‘‘जरूरत पड़ती है तो मांग की पूर्ति के लिए हम कुछ समय के लिए मानेसर संयंत्र से एक लाख इकाई का अतिरिक्त उत्पादन करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि मानेसर संयंत्र में क्षमता वृद्धि अप्रैल 2024 तक और इसके एक साल बाद खारखोड़ा प्लांट में हो सकती है.
नए मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
इससे पहले मारुति सुजुकी ने इस साल 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत निवेश की योजना बनाई है. इसमें हरियाणा में नये संयंत्र का निर्माण कार्य और नये मॉडलों की पेशकश शामिल है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने सोनीपत जिले में नये संयंत्र पर काम शुरू कर दिया है. इस समय मारुति सुजुकी के हरियाणा में दो विनिर्माण संयंत्र हैं. इसके अलावा गुजरात में सुजुकी मोटर के संयंत्र में भी कंपनी उत्पादन करती है. उसकी कुल उत्पादन क्षमता 22 लाख इकाई प्रतिवर्ष है.