तिरंगा जाग जाग कर यात्रा का सरकाघाट पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
तिरंगा जाग जाग कर यात्रा का सरकाघाट पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत सरकाघाट प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर की तिरंगा जाग यात्रा का आज पांचवे दिन सरकाघाट शिव मंदिर पहुंचने पर स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया यात्रा के रथ में ज्वाला माता की लाई गई जोत को नागा बाबा सरकाघाट की पावन स्थली शिव मंदिर में लाया गया जहां पर शहर भर के लोगों ने इस दिव्या ज्वाला ज्योति का दर्शन किया इससे पहले यह यात्रा आज प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नबाही देवी मंदिर से शुरू हुई और क्षेत्र के डिब्रूगढ़ सरदार का बकाया से होकर आज अपने वोटरों को सजाओ जसवाल होते हुए कंचना पुरी मंदिर में पहुंचेगी |
चंद्रशेखर ने बताया यह ऐतिहासिक धार्मिक तिरंगा ज्यादातर यात्रा समूचे धर्मपुर क्षेत्र के 400 गांव में और 147 मंदिरों और एक मस्जिद से होकर गुजरेगी यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से की गई है ज्वाला माता मंदिर से लाई गई दिव्या ज्योत से माता रानी के मंदिर से शुरू गई इस यात्रा का उद्देश्य है की अच्छी शिक्षा भाईचारे अच्छे स्वास्थ्य विकास अच्छे रोजगार के लिए साथ ही उन छात्रों द्वारा भाई से भाई को लड़ाने समाज के अंदर बढ़ती विषय भाइयों के अंधकार को दूर करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है |
यात्रा आधुनिक विकसित धर्मपुर के निर्माण में अपना योगदान विवाह गीत क्षेत्रवाद और जातिवाद को छोड़कर समूचे धर्मपुर का एक समान विकास करवाएगी इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर ठाकुर मंडी जिला कांग्रेस सचिव रितेश ठाकुर पूर्व प्रधान दर्शन ठाकुर अधिवक्ता मनोज जमवाल धर्मपुर कांग्रेस महासचिव मनोज जमवाल आदि मौजूद थे