Haldwani Jail: जेल के छह स्टाफ क्वॉर्टरों के साथ पुराने शस्त्रागार का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इन्हें जेल गेस्ट को रखने के लिए तैयार किया जा रहा है। जेल में आने वाले गेस्ट को कैदियों का कपड़ा और जेल की किचन में तैयार खाना दिया जाता है।
हल्द्वानी/नैनीताल: क्या आप घूमने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश करके थक चुके हैं? जिंदगी में कुछ नया एडवेंचर चाहते हैं? और अगर, आपकी ग्रह-दशा खराब है और आपकी कुंडली में बंधन योग है, जो आपके जेल की सैर करवा सकता है, तो इसका उपाय है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में 500 रुपये खर्च करके आप एक रात का जेल का अनुभव ले सकते हैं। जी हां, जेल। 500 रुपये में आप जेल जाने के चक्कर से बच सकते हैं।
नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल के एक हिस्से को पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है। यह जेल साल 1903 में बनाई गई थी। डेप्युटी जेल सुपरिंटेंडेंट सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल के 6 स्टाफ क्वॉर्टरों के साथ पुराने शस्त्रागार का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इन्हें जेल गेस्ट को रखने के लिए तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अक्सर सीनियर अधिकारी कुछ लोगों को जेल में थोड़ा समय बिताने की अनुमति देने का आदेश देते थे। इसकी जरूरत महसूस करते हुए अब वरिष्ठ अधिकारियों को एक प्रस्ताव देकर जेल में लोगों को समय बिताने की अनुमति देने का अधिकार हासिल कर लिया गया है। खास बात यह है कि जेल में आने वाले गेस्ट को कैदियों का कपड़ा और जेल की किचन में तैयार खाना दिया जाता है।
एक ज्योतिष के अनुसार, जब किसी की जन्म कुंडली में शनि और मंगल के साथ 3 ग्रह प्रतिकूल स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति के जेल जाने की स्थिति बन जाती है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष समस्या के निदान के लिए संबंधित व्यक्ति को जेल में एक रात बिताने और कैदियों का खाना खाने की सलाह देते हैं।