साल 2006. तारीख़ 29 जनवरी. भारत की टीम टेस्ट सीरीज ख़ेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी. दोनों देशों के बीच पहले के दो मुकाबले ड्रॉ हो चुके थे और सिरीज़ अपने नाम करने के लिए कराची का मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था.
पहले ओवर में ही भारत के दर्शकों ने कुछ ऐसा देखा, जिसकी चर्चा अब भी होती है.हुआ यूं था कि इरफ़ान पठान ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर भारत के पक्ष में माहौल बना दिया. उन्होंने सलमान बट, यूनिस ख़ान और मोहम्मद यूसुफ़ के विकेट चटकाए. लेकिन फ़िर इस मैच में बहुत कुछ हुआ. कहें तो वक़्त बदल गए और जज़्बात भी बदल गए.
इस मैच से जुड़ी यह कहानी तो भारतीय दर्शकों को पता है लेकिन इससे जुड़ी एक और कहानी पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख़्तर ने सुनाई है.
आक्रामक बॉलिंग के लिए मशहूर शोएब अख़्तर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह सचिन को किसी भी हालत में ज़ख़्मी करना चाहते थे और ऐसा भी एक लम्हा आया जब उन्हें लगा-‘वो (सचिन) गए’. गेंदबाज के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं.