Happy Diwali sent by Deputy Commissioner

ग्राम पंचायत सिरीनगर का वार्ड 05-सिरीनगर अनारक्षित घोषित

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सिरीनगर के वार्ड संख्या 05-सिरीनगर को अनारक्षित घोषित किया है। यह निर्णय प्रदेश के सचिव, पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है।  

इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत सिरीनगर के वार्ड संख्या 05-सिरीनगर को पंचायती राज निर्वाचन 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। किन्तु पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन 2020-21 व उप निर्वाचन 2021 के दौरान इस वार्ड से किसी भी अनुसूचित जाति उम्मीदवार द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। यहां वार्ड सदस्य का पद रिक्त है।
खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट द्वारा सूचित किया गया है कि ग्राम पंचायत सिरीनगर के वार्ड संख्या 05-सिरीनगर में अनुसूचित जाति का कोई भी परिवार नहीं है।