सोलन के वार्ड नम्बर 5 में भाजपा के पार्षद स्वाति पांजा को जनता ने वोट दे कर विजय बनाया था। उन्हें उम्मीद थी कि वार्ड पार्षद उनके वार्ड का चहुंमुखी विकास करेगी। उनके वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा। ऐसा नही की वार्ड में विकास कार्य नहीं हुए। लेकिन जितनी लोगों को उम्मीद थी उतना विकास वार्ड का नही हो पाया। इस लिए क्षेत्र वासियों ने मीडिया के समक्ष अपना रोष जताया और कहा कि वह चाहते है कि वह ऐसा पार्षद वार्ड में चाहते है जो वार्ड का सम्पूर्ण विकास करवाए।
रोष प्रकट करते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि राम बाजार की हालत पिछले कई वर्षों से खस्ता बनी हुई है यहां का की सड़कों का रख रखाव उचित ढंग से नहीं हुआ जिसकी वजह से आज सड़कों की हालत बेहद खस्ता है जिस रास्ते पर चलते हुए शहरवासी अक्सर चोटिल हो जाते हैं शिकायत करने पर भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है वहीं वार्ड में पानी की बेहद समस्या है पानी चौथे दिन वार्ड वासियों को मिल रहा है वार्ड में स्ट्रीट लाइटें ज्यादातर बंद रहती हैं जिसकी वजह से कई बार अनहोनी घटनाएं भी हो चुकी हैं वहीं उन्होंने बताया कि कूड़ा व्यवस्था इस वार्ड में बेहद चरमराई हुई है मनमर्जी से सफाई कर्मी कूड़ा लेने आते हैं जिसकी वजह से अक्सर वार्ड में कूड़ा बिखरा रहता है|