विद्युत उपमंडल गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाला के वार्ड पंच को कटर चलाने हेतु बिजली चोरी करते विभाग ने रंगे हाथों काबू किया है।
मिली शिकायत पर विभाग ने वार्ड पंच प्रेम सिंह, पुत्र भदरु पर तुरंत कार्रवाई की। जिससे पता चला कि घर के कार्य में लगे कटर को चलाने के लिए उसने डायरेक्ट बिजली की तारों को जोड़ा हुआ था। विभाग के कर्मचारियों ने उसे चोरी करते हुए मौके पर पकड़ा है। विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर बिजली का कनेक्शन काट राज्य विद्युत बोर्ड अधिनियम के तहत उसे बिजली चोरी करने के अपराध में जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल गोहर के इंजीनियर हरीश शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी करने के जुर्म में विभाग ने उसे 4800 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसके घर की बिजली की सप्लाई भी काट दी थी। लेकिन उपभोक्ता के जुर्माना अदा करने के बाद विभाग ने उसकी सप्लाई सुचारु की। साथ ही चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।