सोलन नगर निगम(SOLAN) के लिए जो परिसीमन किया गया है उसकी वजह से जहाँ एक और वार्डों में रहने वाले मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ी है वहीँ वार्डों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का भी समीकरण प्रभावित हुआ है | जिसकी वजह से भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के प्रतिनिधि लगातार अपनी आपत्तियां उपायुक्त सोलन (DC SOLAN KC CHAMAN ) के पास दर्ज करवा रहे हैं ताकि वार्डों के परिसीमन से जो परेशानी शहर वासियों को हो रही है उसे कम किया जा सके | आज भी शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने उपायुक्त सोलन के सी चमन से मुलाक़ात की और वार्डों के परिसीमन से उत्तपन हो रही समस्यायों के बारे में अवगत करवाया | जिस पर उपायुक्त सोलन को पुनर्विचार करने का आग्रह किया वहीँ दीवाली के समय में लगने वाली पटाखे की दुकानों के बारे में भी जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की बात भी कही |
शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद (ANKUSH SOOD PRESIDENT SOLAN CITY CONGRESS) ने बताया क़ी वार्डों के परिसीमन से ज़्यादातर शहर वासियों को अपने स्थाई पते बदलवाने पड़ेंगे | इस लिए उन्होंने आज उपायुक्त सोलन के सी चमन को वार्ड परिसीमन पर एक बार फिर से पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया है | जिस पर उन्हें उपायुक्त द्वारा आश्वासन मिला है कि वह जल्द ही इसमें जो बदलवा सम्भव है वह करेंगे ताकि शहर वासियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो | अंकुश ने कहा कि दीवाली के समय ठोडो मैदान में पटाखे की दुकानें लगती थी लेकिन अभी तक उसके बारे में अधिसूचना जारी नहीं की गई थी इस बारे में भी उन्हें अधिसूचना जारी करने का निवेदन किया गया | इस मांग पर भी उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द अधिसूचना जारी कर दी जाएगी |
2020-11-05