क्या खुर्जा से खरीदी गई थी मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल Ak-47, वायरल वीडियो से जानें हकीकत

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार अब खुर्जा क्षेत्र से जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सिद्धू की हत्या में प्रयुक्त एके-47 खुर्जा के आर्म्स सप्लायर से खरीदी बताई जा रही है। हालांकि जनपद पुलिस अभी इस संबंध में पंजाब या दिल्ली पुलिस से कोई भी इनपुट मिलने से इनकार कर रही है। वीडियो में खुर्जा निवासी जिन दो व्यक्तियों के नाम सामने आया है, पहले उनके नाम आर्म्स डीलिंग व सप्लाई में सामने आ चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। 23 जून को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त एके-47 बुलंदशहर के एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये में खरीदने की बात कही गई थी। इसकी जांच जनपद पुलिस ने की थी लेकिन कोई अहम तथ्य सामने नहीं आया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त कुछ हथियार खुर्जा से खरीदने की बात कही जा रही है।
Sidhu Moose Wala murder Case
खुर्जा निवासी दो लोगों के नाम भी लिए गए हैं। यह दोनों व्यक्ति चाचा-भतीजे हैं। वीडियो में यह भी बताया गया है कि मुख्य रूप से हथियारों की तस्करी में लिप्त रहे खुर्जा निवासी चाचा की मौत हो चुकी है। 
उसके संबंध लारेंस विश्नोई से थे। उसी के माध्यम से उसके भतीजे की फोन के माध्यम से विश्नोई से जान पहचान हुई थी। भतीजे ने ही हथियार मुहैया कराए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस संबंध में उनसे दिल्ली या पंजाब पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है, न ही कोई इनपुट मिला है।
 पंजाब
घर से कई वर्ष पूर्व बरामद हुए थे विदेशी हथियार
वीडियो में जिन हथियार सप्लायरों के नाम लिए जा रहे हैं, उनके घर से वर्ष 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबिश देकर विदेशी हथियार बरामद किए थे। सप्लायर और उसके एक रिश्तेदार को वर्ष 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निजामुद्दीन स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया थी। उनकी निशानदेही पर ही खुर्जा स्थित घर पर छापा मारकर हथियार बरामद किए थे।
पंजाब

मूसेवाला हत्याकांड में खुर्जा से हथियारों की खरीद हुई है या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तक पंजाब या दिल्ली पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है और न ही कोई इनपुट उपलब्ध कराया है। – श्लोक कुमार, एसएसपी