संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस से वह 36 साल से जुड़े हैं। लेकिन जिस तरह से प्रभारी के दफ्तर से उपेक्षा की जा रही है, उससे वह शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।
हिमाचल युवा कांग्रेस और राज्य एनएसयूआई के समन्वयक संदीप शर्मा ने प्रभारी राजीव शुक्ला के दफ्तर की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा है कि हाईकमान ने उनकी चुनाव ड्यूटी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लगाई थी। इस दौरान उन्होंने पूरे समर्पित भाव से कार्य किया है।
कांग्रेस से वह 36 साल से जुड़े हैं। हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के समय भी 1125 पोलिंग बूथों पर उन्होंने एक माह का समय दिया था। लेकिन जिस तरह से प्रभारी के दफ्तर से उपेक्षा की जा रही है, उससे वह शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ में गत 16 फरवरी को नगर निगम चुनाव के संबंध में बैठक रखी गई थी। इसकी सूचना उनको देना उचित नहीं समझा गया। शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेशाध्यक्ष राठौर को अपने इस्तीफे की प्रतियां भेज दी हैं।