गुरुग्राम सेक्टर-64 में कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हर किसी को हैरत में डाल रही है। वह रोजना की तरह स्कूल आई और क्लास में जाते समय सीढ़ियों में अचानक गश खाकर गिर पड़ी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत को कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गुरुग्रााम: गुरुग्राम सेक्टर-64 के नामी स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा। रोज की तरह स्कूल आना, क्लासेस अटेंड करना और घर चले जाना। लेकिन सोमवार को जब वह स्कूल पहुंची तो सीढ़ियों से पहली मंजिल पर जा रही थी। तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह पास मौजूद ग्रिल से सिर टकरा गया और वह गश खाकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटी सी लड़की की यूं अचानक हुई मौत से सब हैरान हैं क्योंकि मौत को कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं छात्रा के माता-पिता ने भी इस मामले में कुछ नहीं बताया है। ये हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुआ।
कैसे हुआ छात्रा के साथ यह हादसा
10 साल की छात्रा सेक्टर-64 के श्रीराम स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती थी। उसका परिवार सेक्टर-65 की एक सोसायटी में दूसरी मंजिल पर रहता है। उसके पिता का अपना बिजनेस है। वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी स्कूल पहुंची। पहली मंजिल पर अपनी क्लास तक जाने के लिए वह सीढ़ियों से जा रही थी। अन्य बच्चे भी वहां जा रहे थे। आखिरी सीढ़ी पर जैसे ही वह पहुंची, अचानक गिर गई। वह दाईं ओर गिरी और वहां मौजूद ग्रिल से उसका सिर टकराया। गिरते ही वह बेहोश हो गई। अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो स्कूल प्रबंधन के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के परिवार को सूचना दी गई। सेक्टर-65 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। छात्रा को कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं, इसके बारे में परिवार की ओर से अभी कुछ नहीं बताया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसे सीढ़ियों से डर लगता था लेकिन परिवार या स्कूल की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
छात्रा के सीढ़ियां चढ़ने और अचानक गिरने का वाकया स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया गया। यहां भी बच्ची के परिवार ने कोई बात करने से इनकार कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि छात्रा को पहले कोई बीमारी थी या मौत की वजह क्या रही। सेक्टर-65 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका
सेक्टर-64 के स्कूल में बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ़ सुधीर ने बताया कि बच्ची के सिर पर बाहर चोट मिली है। उसे सिर में या शरीर से कोई अंदरूनी चोट नहीं पाई गई जिससे मौत होना कहा जा सके। बच्ची ने खाना भी खाया हुआ था। ऐसे में ये समझ नहीं आया कि अचानक चक्कर आने से मौत कैसे हो गई। फिलहाल शव का विसरा सैंपल लेकर जांच के लिए फॅरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। लैब रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।