शादी थी या बर्बादी…! 9 हजार लाख रुपये चुकाई कीमत, खिलाड़ी को महंगी पड़ी थी ‘अय्याशी’

Bernie Ecclestone: फॉर्मूला-1 से जुड़े बर्नी एक्लेस्टोन शायद ही किसी पहचान के मोहताज होंगे। उन्होंने इस खेल से अथाह पैसा बनाया। बेशक बर्नी फॉर्मूला-1 से जुड़कर दुनियाभर में मशहूर हुए लेकिन वह अपनी रंगमिजाजी और शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। खास तौर से उनकी दूसरी पत्नी के साथ तलाक दुनियाभर में मशहूर हुआ था।

  • फॉर्मूला-1 के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन ने किए थे सबसे महंगे तलाक

    फॉर्मूला-1 के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन ने किए थे सबसे महंगे तलाक

    आपने शादी- विवाह में होने वाले बेहिसाब खर्चे के बारे में तो खूब सुना होगा। लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं जिसके कारण सालों साल तक उसकी चर्चा होती रहती है। ऐसी एक ही शादी फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस और ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक रहे बर्नी एक्लेस्टोन की हुई थी। बर्नी एक्लेस्टोन खेल जगत के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक रहे हैं जिन्होंने साल 1986 में स्लाविका रैडिक से दूसरी शादी रचाई थी।

     

  • बर्नी ने स्लाविका से साल 2009 में तलाक लिया

    बर्नी ने स्लाविका से साल 2009 में तलाक लिया

    हालांकि वह अपनी दूसरी शादी को लेकर जितनी चर्चा में नहीं रहे उससे अधिक सुर्खियों बर्नी और स्लाविका के तलाक ने बटोरी थी। इस तलाक ने स्लाविका को रातों रात ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बना दिया जबकि बर्नी कंगाली के कगार पर पहुंच गए थे। उस दौरान खेल जगत में इसकी गिनती सबसे महंगे तलाक के रूप में हुई थी।

     

  • रातों रात ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बन गई थी स्लाविका

    रातों रात ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बन गई थी स्लाविका

    बर्नी और स्लाविका के बीच तलाक यह समझौता 1.2 बिलियन पाउंड में हुआ था जो मौजूदा समय में करीब 9 लाख हजार करोड़ रुपए के करीब है। हालांकि इसके बाद भी फॉर्मूला वन पूर्व बॉस बॉस नहीं आए और अपने साथ काम करने वाली एक महिला के साथ तीसरी शादी रचाई।

     

  • दूसरी पत्नी से तलाक से बाद 2012 में बर्नी ने तीसरी शादी

    दूसरी पत्नी से तलाक से बाद 2012 में बर्नी ने तीसरी शादी

    स्लाविका रैडिक क्रोएशियाई मॉडल थीं। बर्नी ने रैडिक से तलाक लेने के तीन साल बाद यानी 2012 में मार्केटिंग डायरेक्टर फैबियाना फ्लॉसी से शादी की। बर्नी और फैबियाना फ्लॉसी की मुलाकात 2009 में वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल में हुई थी।

     

  • 89 साल की उम्र में बर्नी चौथी बार बने थे पिता

    89 साल की उम्र में बर्नी चौथी बार बने थे पिता

    बर्नी अब एक्लेस्टोन 91 साल के हो चुके हैं और उन्होंने कुल तीन शादियां की। पहली दो शादियों से बर्नी को तीन बेटी हुई। इसके बाद उनकी तीसरी पत्नी फैबियाना फ्लॉसी ने 2020 में बेटे को जन्म दिया। हालांकि बर्नी अपनी एशो आराम और शादियों के लेकर चर्चा में जरूर रहे लेकिन उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। वहीं साल 2022 में बर्नी की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

     

  • फॉर्मूला-1 से बर्नी ने बनाया अथाह पैसा

    फॉर्मूला-1 से बर्नी ने बनाया अथाह पैसा

    बर्नी की हसरत थी कि वह फॉर्मूला-1 में टॉप का रेसर बने लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया, फिर इस खेल जुड़े ड्राइवरों के मैनेजमेंट के काम में अपना हाथ आजमाया और यहां उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बर्नी ने धीरे-धीरे अपनी पैठ को इस कदर मजबूत बनाया कि वह फॉर्मूला-1 सुप्रीमो बन गए।