: घर में हो रहा था इंतजार…अचानक मिली मौत की खबर, मच गई चीत्का

मध्य प्रदेश के रीवा जनपद की त्योथर तहसील के एसडीएम प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि हैदराबाद से यूपी के 56 मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर डबल डेकर प्राइवेट बस बलरामपुर के उतरौला जा रही थी। शनिवार सुबह नेशनल हाइवे संख्या 30 पर ढाल से उतरते समय बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई तथा 40 घायल हो गए। मृतकों में नौ बलरामपुर के हैं।

विलाप करते परिजन
विलाप करते परिजन

हैदराबाद से दीपावली मनाने के लिए मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर बलरामपुर जिले के उतरौला आ रही डबल डेकर बस मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में जिले के नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार लोगों के घरों में कोहराम मचा है। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। सूचना मिलते ही परिजन व रिश्तेदार रीवा रवाना हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के रीवा जनपद की त्योथर तहसील के एसडीएम प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि हैदराबाद से यूपी के 56 मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर डबल डेकर प्राइवेट बस बलरामपुर के उतरौला जा रही थी। शनिवार सुबह नेशनल हाइवे संख्या 30 पर ढाल से उतरते समय बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई तथा 40 घायल हो गए। मृतकों में नौ बलरामपुर के हैं।

इनके नाम राजू अंसारी निवासी सुभाषनगर उतरौला, बस चालक लल्लू निवासी गांधीनगर उतरौला, शमसुद्दीन निवासी ग्राम महिली, अजय निवासी ग्राम गायडीह चमरूपुर, करन अली निवासी ग्राम जोकहिया, रामकरन मौर्य निवासी ग्राम जीजाखोर, अर्जुन वर्मा निवासी बेनी का पुरवा, उतरौला, जुल्फिकार निवासी ग्राम कटैया, नगर कोतवाली व जावेद निवासी ग्राम कादभारी, नगर कोतवाली हैं।

घायलों में बलरामपुर के सूरज, भगवानदीन, राकेश कुमार, दिनेश यादव, रमेश गुप्ता, घारी, लल्लूराम व विजय बहादुर समेत 15 लोग शामिल हैं। एसडीएम ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य रवाना कर दिया है।

बस में लखनऊ, गोंडा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती तथा गोरखपुर के साथ ही नेपाल के भी कुछ लोग सवार थे। हादसे की सूचना सभी के परिजनों को दी गई है। उतरौला निवासी राजू की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। उसकी पत्नी व बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। परिजन तथा रिश्तेदार रीवा रवाना हो गए हैं।

वर्मा ट्रेवेल्स उतरौला की थी बस
हादसे का शिकार हुई बस उतरौला के वर्मा ट्रेवेल्स की बताई जा रही है। बस नंबर यूपी-43 एटी-5068 है, जिसका पंजीकरण गोंडा में हुआ है। हादसे के बाद से ट्रेवेल्स के कर्मचारी आफिस बंद कर चले गए हैं। ऐसा में बस का परमिट किस तरह का था और इसका संचालन कहां होता था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

मध्य प्रदेश के रीवा में हुए बस हादसे की छानबीन की जा रही है। वहां के प्रशासन से संपर्क किया गया है। हादसे में जिले के नौ लोगों की मौत व 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी का विवरण मंगाया जा रहा है।