Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज अपनी आगामी जीवनी में बताया है कि कैसे वह कोकीन के आदि हो गए। कोकीन की लत के कारण उनकी पत्नी के साथ भी संबंध खराब हो गए थे और वह उनसे झूठ बोलने लगा था। कोकीन के अलावा किताब में अन्य कई चीजों पर उन्होंने खुलकर लिखा है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने एक खुलासे से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कोकीन की लत का खुलासा किया है। अपनी इस किताब में वसीम अकमर ने माना की उन्हें ड्रग्स लेने की लत थी। वसीम अकरम की एक जीवनी प्रकाशित होनी वाली है जिसका नाम सुल्तान- ए मेमिओर है। इस किताब में अपने क्रिकेटिंग करियर के अलावा उन्होंने निजी जीवन को लेकर भी कई सारी चीजों से पर्दा उठाया है।
वसीम अकरम ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स ली थी। शुरुआत में उन्होंने कोकीन की एक लाइन खींची, इसके बाद दो और तीन फिर कब ये एक ग्राम से दो में बदल गया उन्हें पता नहीं चला।
नशे की लत अकरम पर पूरी तरह से हावी हो गया था। उनके करियर के साथ-साथ निजी जीवन भी इससे प्रभावित हो रहा था। उन्होंने माना कि कोकीन की यह लत ऐसी बिंदू पर पहुंच गया कि वहां से उन्हें लगने लगा कि वह इसके बिना नहीं रह सकते हैं लेकिन उनकी पहली पत्नी हुमा की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया और फैसला किया कि वह फिर दोबारा कभी कोकीन का सेवन नहीं करेंगे।
वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को मिलाकर 900 से भी अधिक विकेट दर्ज है। अकरम ने अपनी किताब में अपनी लत के बारे में यह सब बताया है, जो कि कुख्यात मैच फिक्सिंग की गाथा को भी जरूर छूता है।
द टाइम्स के द्वारा प्रकाशित अकरम अपनी किताब के एक अंश में लिखते हैं कि, ‘मुझे पार्टी में जाना पसंद था। साउथ एशिया की संस्कृति ही ऐसी है कि आप पार्टी में खींचे चले जाते हैं। एक रात में आपको 10-10 पार्टियों में जा सकते हैं। यही कारण है कि इन पार्टियों ने मुझ पर असर डाला। मेरे प्रसिद्धि ही मेरे लिए खतरनाक साबित होने लगी थी।’
अकरम लिखते हैं कि, ‘इस दौरान सबसे बुरी बात यह थी कि मैं कोकीन पर निर्भर हो गया था। मैंने इस कदर कोकीन का आदी हो गया था कि इसके बिना मैं कोई काम नहीं कर सकता था लेकिन एक समय आया जब मैंने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया। कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था। इसने मुझे धोखेबाज बना दिया था। हुमा इस दौरान काफी अकेली रहती थी। वह इंग्लैंड से कराची जाना चाहती थी। ताकि वह इन सबसे दूर अपने माता-पिता के रह सके लेकिन मैं ये नहीं चाहता था।’
बता दें कि वसीम अकरम क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए नजर आ जाते हैं। वहीं वह जल्द ही एक पाकिस्तानी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।