सिर्फ 150 रुपये खर्च करके घर बैठे स्मार्टफोन पर देखें 3D फिल्म, दोगुना हो जाएगा मज़ा

इस ट्रिक से अब घर बैठे स्मार्टफोन में देखें 3D फिल्म, मात्र इतने रुपए करने होंगे खर्च

इस ट्रिक से अब घर बैठे स्मार्टफोन में देखें 3D फिल्म, मात्र इतने रुपए करने होंगे खर्च

नई दिल्ली: आमतौर पर 3D फिल्म देखने के लिए सामान्य फिल्म के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अभी तक सिनेमा हॉल में जाकर ही 3D फिल्म देखना संभव था. सामान्य प्रिंट में स्मार्टफोन और टीवी पर फिल्म देख सकते हैं, लेकिन अब स्मार्टफोन और कंप्यूटर में भी बहुत ही आसानी से 3D फिल्म देख सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

मात्र 150 रुपये खर्च करके ऑनलाइन अमेज़न से 3D चश्मा खरीदें. इसके बाद आपको स्मार्टफोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा. कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता के भी फिल्म देख सकते हैं. इसके लिए वीएलसी प्लेयर (VLC) होना बहुत जरूरी है.

कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसे देखें 3D फिल्म
1. कंप्यूटर और लैपटॉप में 3D फिल्म देखने के लिए सबसे पहले इसमें वीएलसी प्लेयर या KMP इंस्टॉल करें.
2. 3D प्रिंट में फिल्म डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर में ओला मूवी (Olamovies) सर्च करें.
3. इस वेबसाइट से आप किसी भी फिल्म को 3डी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं.
4. मनपसंद की फिल्म को इस वेबसाइट पर सर्च करें, इसके डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें, यहां आपको 3D एचडी MP4 और भी कई विकल्प मिलेंगे.
5. थ्री डी क्वालिटी पर क्लिक कर फिल्म को डाउनलोड कर लें.

वीएलसी प्लेयर में करें ये सेटिंग
1. 3D प्रिंट में फिल्म डाउनलोड करने के बाद वीएलसी प्लेयर खोलें.
2. इस प्लेयर में 3D फिल्म को चला दें, इसके बाद टूल्स पर क्लिक करें.
3. इफैक्ट्स एंड फिल्टर पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं.
4. इसके बाद वीडियो इफेक्ट पर क्लिक करें.
5. Advanced में जाकर anaglyph 3D को ऑन कर दें.
6. अब आप वीएलसी प्लेयर में किसी भी फिल्म को 3डी में देख सकते हैं.

स्मार्टफोन में ऐसे देखें 3D फिल्म
1. स्मार्टफोन में 3D फिल्म देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से DiMe 3D player डाउनलोड करें.
2. आप यूट्यूब से भी 3डी में फिल्म देख सकते हैं.
3. यूट्यूब में जाकर 3D anaglyph Video सर्च करें.
4. इसके बाद किसी भी फिल्म या वीडियो को 3डी में देख सकते हैं.
5. Red Cyan Videos चैनल पर भी जाकर आप फिल्म देख सकते हैं.
6. स्मार्टफोन और लैपटॉप में 3D प्रिंट में फिल्म देखने के लिए अमेजन से 3डी चश्मा खरीदें.
7. सिनेमा हॉल में इस्तेमाल होने वाले चश्मा से आप स्मार्टफोन और लैपटॉप में 3डी में फिल्म नहीं देख पाएंगे.