रितिक रोशन और सैफ अली खान की धमाकेदार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 30 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही यह फिल्म विक्रम-बेताल की पौराणिक कहानी से प्रेरित है। फिल्म में विक्रम और वेधा के रोल रितिक रोशन और सैफ अली खान दर्शकों को खूब जंचे हैं।यह है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में विलन के रोल में रितिक काफी खूंखार दिख रहे हैं, जो पुलिस ऑफिस की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान को अपनी कहानियों में फंसाकर रखता है। कहानी में काफी सस्पेंस है, जिसमें मारधाड़ और भरपूर मर्डर भी है। यह केवल हीरो और विलन की कहानी नहीं दिख रही बल्कि जितना ट्रेलर में दिख रहा, उसके पीछे कई बड़े राज और रहस्य नजर आ रहे हैं। जानना जरूरी है कि इस कहानी में असली विलन कौन है।
‘इस कहानी में सच और झूठ दोनों ही गलत हैं’
ट्रेलर की शुरुआत एक धमाकेदार डायलॉग से होती है, ‘हम अक्सर सोचते हैं कि कहानी के सिर्फ दो ही सिरे होते हैं, अच्छाई या बुराई। लेकिन हमारी ये सोच गलत है शायद। क्या हर बुराई वाकई बुरी होती है? क्या हर अच्छाई वाकई अच्छी होती है? अक्सर सच सही और झूठ गलत होता है, पर इस कहानी में सच और झूठ दोनों ही गलत हैं।’ इसी के साथ शुरू होता है रितिक रोशन का हवा से बातें करते हुए लोगों के साथ मारकाट और उनके पीछे पुलिस ऑफिसर बने सैफ अली खान पड़े हुए हैं।
सैफ अली खान का यह डायलॉग
सैफ अली खान का एक डायलॉग है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘तुम्हें पता है कि हर एन्काउंटर के बाद भी मैं चैन की नींद क्यों सो पाता हूं? क्योंकि हम जानते हैं कि हमने किसी बेगुनाह को नहीं मारा।’
रितिक रोशन हैं विजयसेतुपति वाले वेधा के किरदार में
फिल्म की कहानी में जिस तरह बेताल विक्रम को अपनी बातों में उलझाए दिखता है उसी तरह यहां वेधा विक्रम को अपराध जगत में फंसाकर रखता है। फिल्म में जहां रितिक रोशन विजयसेतुपति वाले वेधा के रोल में हैं वहीं सैफ अली खान विक्रम के रोल में दिख रहे हैं, जिसे आर माधवन ने निभाया था। फिल्म में रितिक रोशन एक बेहद खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में हैं