नर्मदापुरम/बैतूल. भारी बारिश ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम और बैतूल में हालात बद्तर कर दिए हैं. यहां बारिश के चलते ट्रेन रूट प्रभावित हो गए हैं. इटारसी-आमला रेल खण्ड के बीच ट्रैक सहित कई जगह जलभराव होने से गाड़ियों का रूट बदला जा रहा है. भारतीय रेलवे ने दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और नई दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस का रूट बदल दिया है. अब ये ट्रेनें खंडवा-बडनेरा-वर्धा-बल्लारशाह होकर चलाई जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, बैतूल में केसला रेलवे स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पानी में डूब गया है. किलोमीटर क्रमांक 762/18-20 के पास रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. यहां के घोड़ाडोंगरी, आमला, बैतूल स्टेशनों पर रेल यात्री जबरदस्त परेशान हो रहे हैं. ज्यादातर यात्री स्टेशन से वापस लौट गए हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट इटारसी से डायवर्ट किया गया है. इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को अप ट्रैक से रवाना किया जा रहा है.
तवा डैम के 10 गेट खुले
नर्मदापुरम और इटारसी में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. तेज पानी गिरने से मुख्य सड़क पर भी जलभराव हो गया है. सड़कों के अलावा कई घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है. हालातों से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है. हालात ये हैं कि नर्मदापुरम में तवा डैम के 10 गेट खोल दिए गए हैं. लगातार बारिश के चलते इन गेट को 7-7 फीट तक खोला गया है. इनसे 1,06,442 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध का अधिकतम लेवल 1186 फीट है. 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 1158 फीट रखा गया था.ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा
बैतूल में मुलताई के चंदोरा डैम के 7 गेट खोले गए. पहले इन्हें आधे-आधे फीट तक खोला गया था, लेकिन फिर भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने देर रात एक-एक फीट खोल दिया. गेट खुलने से पहले आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया. दूसरी ओर, बैतूल में ताप्ती नदी के पारसडोह डैम के भी 2 गेट खोल दिए गए. सारनी सतपुड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. यहां 67 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है. भारी बारिश से ताप्ती नदी उफान पर है.