शहर की सड़को पर व्यर्थ बह रहा पानी , निगम का नहीं कोई ध्यान

सोलन शहर की सड़कों पर पानी व्यर्थ बहता दिखाई दे रहा है। जिसकी और नगर निगम सोलन का कोई ध्यान नही जा रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की लागत बढ़ जाती है। परंतु सोलन शहर में शहरवासियों को अभी भी तीसरे चौथे दिन की पीने के पानी की सप्लाई मिल रही है । शहरवासियों को 10 से 12 दिन ही पानी मिल पा रहा है परंतु बिल पूरे महीने का मिल रहा है। जगह-जगह लीकेज के चलते  कई हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी और निगम का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। एक और जहां नगर निगम सोलन पानी की पाइपों को बदलने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर जगह जगह पानी व्यर्थ बहता नजर आ रहा है।

जोगिंद्रा बैंक के पूर्व डायरेक्टर बाबूराम चौहान का कहना है कि नगर निगम शहरवासियों को चौथे और पांचवें दिन का पानी का वितरण कर रहा है परंतु बिल पूरे महीने का दिया जाता है। बिल में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हो रही है। शहर की सड़कों गलियों रास्तों में व्यर्थ पानी बहता रहता है । परंतु नगर निगम अपने निजी मामलों में उलझ कर ही रह गई है। व्यर्थ बह रहे पानी की और निगम का कोई ध्यान नहीं जा रहा है।