नल से पानी इतनी तेजी से बहने लगा कि सामने मौजूद ट्रेन के अंदर यात्री भी भीग गए
बिते कुछ सालों से भारतीय रेलवे की छवि सुधर चुकी है. अब आपको टाइम पर पहुंचती ट्रेनें, साफ कोच और स्टेशन के प्लेटफॉर्म भी नजर आ जाते हैं. हालांकि, इस छवि को पूरी तरह विकसित होने में अभी काफी वक्त है क्योंकि कभी न कभी ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो हैरान करती हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्लेटफॉर्म (broken water tap on railway platform) पर लगे एक नल का हाल देखकर लोगों को बहुत हंसी आ रही है. इस वीडियो (tap watr railway platform video) में नल से पानी, फव्वारा बनकर निकल रहा है.
ट्विटर अकाउंट @craziestlazy पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत के किसी रेलवे स्टेशन (water flowing from tap on platform video) का प्लेटफॉर्म दिख रहा है जिसपर काफी भीड़ है. प्लेटफॉर्म पर ही पानी पीने के लिए नल लगे हैं जिनमें से एक नल खराब है. वैसे प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर इस तरह की सुविधाओं में कमी देखने को मिलती है जब नल खराब होते हैं या टंकी में पानी नहीं होता, पर इस वीडियो में तो नल भी है, पानी भी है पर वो इतनी तेजी से निकल रहा है मानो पानी से हमला कर रहा हो.
रेलवे प्लेटफॉर्म पर बहता दिखा पानी
वीडियो में जो लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगती दिख रही है उसपर पू.रे. और E.R. लिखा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो पूर्वी रेलवे के किसी स्टेशन का है, संभवतया हावड़ा का है. वीडियो में एक नल टूटा हुआ जिसे पानी की तेज धार निकल रही है जो सीधे सामने के प्लेटफॉर्म को गीला कर रही है. अचानक एक लोकल ट्रेन चली आती है जिसके अंदर पानी घुसने लगता है. अंदर मौजूद सारे यात्री पानी से भीगते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और ट्रेन भी पूरी तरह से भीग गई है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि हम इन चीजों के बारे में जरा भी नहीं सोचते और सरकार को दोष देने लगते हैं, किसी को कपड़े या अन्य किसी चीज से नल का मुंह बंद कर देना चाहिए था. एक ने कहा कि वीडियो मेकर को ही पानी रोक देना चाहिए था. एक ने कहा कि ट्रेन और लोगों की धुलाई हो रही है.