सोलन शहर में लगे ,वाटर हाइड्रेंट 365 दिन होने चाहिए ठीक: व्यवसायी

सोलन में दिवाली को लेकर ,जिला प्रशासन ,और नगर निगम पूर्ण रूप से तैयार है।  किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो ,इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा चुके है।  सोलन में आग की घटना पर ,नियंत्रण पाने के लिए , शहर में लगे ,वाटर हाइड्रेंटस  को, रिपेयर करवाया जा रहा है।  लेकिन इस कार्रवाई पर शहर के व्यापारियों में रोष नज़र आ रहा है।  उनका कहना है कि, जिला प्रशासन  केवल  त्यौहार ,आने पर ही जागता है।  लेकिन शहर में लगे ,  वाटर हाइड्रेंटस  तो ,हमेशा दरुस्त होने चाहिए,ताकि किसी भी तरह की ,अगर आग की घटना होती है तो ,वह तुरंत काम में आ सके।  लेकिन दुःख की बात है कि , घटना होने पर  यह काम नहीं करते है। 

शहर वासियों ने,तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ,आग लगने पर  वाटर हाइड्रेंटस  ही ,आग पर काबू पाते है।  लेकिन शहर में लगे  ,वाटर हाइड्रेंटस  ,ज़्यादातर खराब रहते है ,जिसके चलते आग की घटनाओं पर ,काबू नहीं पाया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि, कुछ महीने पहले  ही  ,मॉल रोड़ पर आग लगी थी, लेकिन , वहां लगा  वाटर हाइड्रेंटस  खराब था।  जिसके चलते दमकल गाड़ियां ,परवाणु से मंगवानी पड़ी थी ,तब जा कर ,आग पर काबू पाया गया था। जिसका खामियाजा ,व्यवसायी को, हानि उठा कर भरना पड़ा  था।  उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन, दिवाली के समय में ,  वाटर हाइड्रेंटस  को ठीक करता है ,लेकिन यह तो हर समय ,ठीक रहने चाहिए।  उन्होंने कहा की ,आज कल व्यवसाय का समय है, और विभाग,   वाटर हाइड्रेंटस   ,भारी भीड़ में रिपेयर करने में व्यस्त है। जिसके चलते, व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है ,लोगों को आने जाने में भी ,दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।