बिलासपुर, ऊना व नाहन के बाद अब नालागढ शहर के घरों में भी जमीन से पानी निकलने लगा है। पिछले दो दिनों पानी रिस रहा है। लोगों का कहना है कि बार बार वाईपर से साफ करने के बावजूद यह पानी फिर जमा हो जाता है। पानी रिसाव से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और एक दूसरे से लोग संपर्क कर जानकारी हासिल कर रहे है कि क्या उनके घरों में भी इस तरह रिसाव हो रहा है। हालांकि रिसाव कम हुआ है लेकिन दीवारों पर सीलन बरकरार है। जानकारी अनुसार प्रदेश के कुछ शहरों के घरों से स्वय निकल रहे पानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे चमत्कारी तो कुछ रहस्यमयी बता रहे है। प्रशासन का कहना है कि इस बारे तकनीकी विशेषज्ञोंं की राय ली जाएगी।
नालागढ़ वार्ड नंबर एक निवासी हरगोपाल सोढी ने बताया कि अचानक ही उनके घर के फर्श से पानी निकलना शुरू हो गया। पानी का रिसाव इतना अधिक था कि कई बार वाइपर से साफ करने के बाद भी यह कम नहीं हुआ। उन्हे लगा कि कही कोई पाइप लीक तो नहीं हो रही लेकिन जब सभी पाइपें दुरुस्त पाई गई तो साथ लगते घर में भी लीकेज बारे पूछा। परंतु साथ लगते घर में भी इसी तरह रिसाव हो रहा था। साथ लगते सुरेंद्र कुमार, गुलशन चावला व सरोज कुमारी के घरों में भी यही सिचुएशन पाई गई। धीरे धीरे यह बात पूरे शहर में फैलनी शुरू हो गई। हरगोपाल ने कहा कि जो पानी निकल रहा है वह चिकनाई वाला तेल नुमा पानी है और उसमें अजीब सी गंध भी आ रही है। पार्षद अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अब यह पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अभी भी आ रहा है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस बारे में तकनीकी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी कि पानी का रिसाव क्यों हो रहा है। (एचडीएम)