Somewhere it is raining as a disaster and somewhere it is a relief.

बसाल धरोट और बारन  गांव की सबसे बड़ी समस्या जल प्रबंधन : गाँववासी 

सोलन के बसाल , धरोट और साथ लगते गाँवों में विकास में क्या कमी रही और यहाँ के पूर्व प्रधान और उनकी टीम ने यहाँ क्या विकास किया वह जाना तो गांववासियों ने बताया कि पूर्व प्रधान ने यहाँ विकास के लिए बेहद काम किया | सड़कों और बिजली  की व्यवस्था बेहद अच्छी है | स्कूल और कम्युनिटी हॉल भी बनाए गए है | उन्होंने बताया कि अब उनके क्षेत्र में केवल जल व्यवस्था है जो बेहद खराब है |

उन्होंने कहा कि खेत को सींचने के लिए पानी नहीं है | जिसके कारण उनके खेत में लगी फलस बारिश न होने पर अक्सर सूख जाती है | जिसके कारण उन्हें भारी हानि उठानी पड़ती है और घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है | उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कई बार शिकायतें भी कर चुके है लेकिन उनकी वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है | आईपीएच से जो पानी आ रहा है उसका कोई निश्चित समय नहीं है | उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी इस क्षेत्र में कुछ गाँव है जो सड़कों से जुड़े नहीं है | लेकिन उन्हें प्रतिनिधियों ने यह आश्वासन दिया है कि वह इस बार उन गाँवों को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा |