सोलन के वार्ड नंबर 11 में पानी और बिजली की समस्या बेहद अधिक चल रही है। आसमान से झमाझम पानी बरसने के बावजूद भी पानी के नल सूखे पड़े है। पानी अगर आता है तो वह इस वेग से नहीं आता की वह दूसरी और तीसरी मंजिल पर चढ़ सके। इसलिए अधिकांश लोगों की पानी की टंकियां खाली पड़ी रहती है। वहीँ वार्ड 11 में रहने वाले लोग बिजली की व्यस्था से काफी परेशान है। बिजली की आंख मिचौली के चलते उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। आज वार्ड 11 के नागरिक इन्हीं समस्याओं को लेकर नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर और पार्षद अभय शर्मा से मिले और उन्हें पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी।
अधिक जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद अभय शर्मा ने बताया कि उनके पास उनके वार्ड के कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया है कि वह अपने वार्ड में पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहे है। इस बात की जानकारी सोलन नगर निगम की मेयर को भी दी गई। जिनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा और नई पाइप लाइन उनके घरों के लिए बिछाई जाएगी ताकि उनकी समस्याओं का हल किया जा सके | उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी आग्रह किया जाएगा कि वार्ड 11 में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।