शिमला शहर में 15 सितंबर तक जारी रहेगी अभी पानी की राशनिंग

भारी बारिश का दौर थमने के बाद शिमला शहर को अब नियमित औसतन 45 एमएलडी पानी आ रहा है। यह सामान्य से तीन एमएलडी कम है। इससे कुछेक जोन में रोज पानी दिया जा सकता है। लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश से शहर में पानी शेड्यूल न बिगड़े, इसके लिए अभी सभी जोन में तीसरे दिन ही पानी देंगे।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की राशनिंग 15 सितंबर तक जारी रहेगी। बरसात के मौसम को देखते हुए पेयजल कंपनी ने अगले कुछ हफ्ते तीसरे दिन ही लोगों को पानी देने का फैसला लिया है। कंपनी के अनुसार पेयजल परियोजनाओं से शिमला शहर के लिए सप्लाई बढ़ी है, लेकिन राशनिंग अभी जारी रहेगी। पूरे शहर में रोज पानी देने के लिए 48 एमएलडी पानी चाहिए। भारी बारिश का दौर थमने के बाद शिमला शहर को अब नियमित औसतन 45 एमएलडी पानी आ रहा है। यह सामान्य से तीन एमएलडी कम है। इससे कुछेक जोन में रोज पानी दिया जा सकता है। लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश से शहर में पानी शेड्यूल न बिगड़े, इसके लिए अभी सभी जोन में तीसरे दिन ही पानी देंगे।

राहत यह है कि अब उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सप्लाई का समय एक से दो घंटे तक बढ़ा दिया है। ज्यादा पानी मिलने से लोगों परेशानी नहीं रहेगी। कंपनी के अनुसार 31 अगस्त को गिरि पेयजल परियोजना में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां भूस्खलन से ढहे बिजली के पोल बदले जाएंगे। इन्हें अभी अस्थायी तौर पर ही खड़ा किया है। हालांकि, यह शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा। बिजली कट के दौरान इस परियोजना की पेयजल लाइनों में होने वाली लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा।
शहर के लिए पानी की सप्लाई अब बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को अब ज्यादा देर तक पानी दिया जा रहा है। अब पेयजल को लेकर शिकायतें आना बंद हो गई हैं। बरसात को देखते हुए 15 सितंबर तक एक दिन छोड़कर ही शहर में पानी देंगे।-सुमित सूद, एजीएम, पेयजल कंपनी