पंडोह व लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जिला में पंडोह व लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है। एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ था। इस कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ काफी तेजी से पिघल रही है। यह सारा पानी ब्यास नदी में आकर समाहित होता है। इसी नदी पर पंडोह और लारजी में दो बांध बनाए गए हैं, जिनके जलस्तर में इजाफा हो गया है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडोह व लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। ब्यास नदी के किनारे जो भी शहर या गांव आते हैं वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है। वहीं, पंडोह व लारजी डैम प्रबंधन की तरफ से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जा रहा है। इस वाहन के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है।

बता दें कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चला हुआ है और बहुत से पर्यटक मनाली की तरफ घूमने के लिए जा रहे हैं। बहुत से लोग ब्यास नदी को हल्के में लेकर उसके किनारे चले जाते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं। ऐसे लोगों से प्रशासन ने किसी भी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है। एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि नदी तक जाने वाले रास्तों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी समय-समय पर पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है।