वार्ड नंबर 3 सोलन ( WARD NO 3 SOLAN )की उतर दिशा में बसा हुआ है और सोलन का महत्वपूर्ण वार्ड है | सोलन की सब्जी मंडी इसी वार्ड में स्थित है जहाँ से करोड़ों रूपये का व्यापार होता है | इस वार्ड में कांग्रेस समर्थित महिला पार्षद पार्वती तनवर पर वार्ड के विकास का जिम्मा है | पार्वती तनवर तेज़ तरार महिला पार्षद है जो नगर परिषद की बैठकों में अपने वार्ड के विकास को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करती आई हैं | यही कारण है कि उनका वार्ड विकास के नए आयाम लिख रहा है | पार्वती तनवर की माने तो इस वार्ड में उनसे पहले विकास न के बराबर था | वार्ड वासियों को 15 दिनों तक पानी का इंतज़ार करना पड़ता था | लेकिन आज उनके वार्ड वासी बेहद खुश है घर घर पानी पहुंच रहा है | जगह जगह बिजली के पोल लगा कर अंधेरी गलियों में लाईट का प्रबंध किया है |
पार्वती तनवर ने कहा कि उनके वार्ड में पानी की भारी किल्ल्त थी तो उन्होंने इस व्यस्था को सुधारने और लीकेज को रोकने के उचित प्रबंध किए उन्होंने बताया कि अब उनके वार्ड में पानी की पाइपों में कोई भी फ़रुल नहीं है | सभी को एक सामान पानी वितरित होता है | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चार सड़कें पक्की करवाई गई | वहीँ वार्ड में नालों को ढक्क कर कई नए रास्ते बनाए गए | उन्होंने बताया कि उनका वार्ड आर्मी एरिया के साथ लगता है उनकी आपत्तियों के कारण कई रास्ते नहीं बन पा रहे थे लेकिन उन्होंने आर्मी के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर उनसे रास्ते बनवाने की अनुमति ली और आज वार्ड वासी इन रास्तों का उपयोग कर रहे है |
पार्वती तनवर(PARWATI TANWAR SOLAN) के तीन ड्रीम प्रोजेक्ट
पार्वती तनवर ने बताया कि वह तीन प्रोजेक्टों पर काम कर रही है जिसमे वह सबसे पहले अपने वार्ड में मल्टी स्टोरीड पार्किंग बनाना चाहती है जिसके लिए वह सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुकी है | वहीँ वह बच्चों और वृद्धो के लिए पार्क बनाना चाहती है | उन्होंने कहा कि उनका तीसरा सबसे बड़ा सपना है कि वह अपने वार्ड में डिस्पेंसरी खोलना चाहती है जिसके लिए वह प्रयासरत है | अगर जनता उन्हें दोबारा चुनती है तो वह यह तीन कार्य वार्ड के लिए करना चाहेंगी |