उपमंडल जवाली के अधीन मकडाहन में लाखों रुपए की लागत से निर्मित ओवरहैड टैंक के कार्य को लेकर सवालिया निशान लग गए हैं। टैंक में जैसे ही पहली ही बार पानी डाला गया तो सारा टैंक लीक होने शुरू हो गया। टैंक से पानी टपकना शुरू हो गया जिससे निर्माणकार्य को लेकर सवालिया निशान उठने लगे हैं। इसके चलते लोगों ने जल शक्ति विभाग सहित ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि यह कैसा निर्माण किया गया है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद निर्मित टैंक पहली ही बार पानी डालने से लीक हो गया।
कहीं न कहीं अनियमितता रही है जिस कारण टैंक से पानी टपकना शुरू हो गया। बुद्धिजीवियों ने कहा कि अब अगर इसको कुछ भी करके ठीक कर भी दिया तो भी कुछ सालों के बाद यह टैंक दोबारा लीक होना शुरू हो जाएगा तथा फिर से लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ जाएगा। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर से इस कार्य की जांच करने की जोरदार मांग उठाई है तथा जो भी इसमें दोषी हो, उस पर कार्रवाई अमल में लाए जाए। ठेकेदार को इस कार्य की पेमेंट न की जाए।
विभागीय सहायक अभियंता भाग सिंह के बोल: इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के सहायक अभियंता भाग सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो ठेकेदार से टैंक को ठीक करवाया जाएगा, उसके बाद ही पेमेंट होगी।