(Prashant Sarkak)

दिवाली तक सोलन में रहेगी पानी की शॉर्टेज

दिवाली के समय कोई  हादसा  न हो इसके लिए जिला प्रशासन सोलन (Municipal Corporation Solan) द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है | एक और जहाँ पटाखे बीच बाज़ार में बेचने की अनुमति नहीं है वहीँ बाज़ारों में हो रहे अतिक्रमण पर भी जिला प्रशासन नज़र रखे हुए है | ताकि अगर शहर में  कोई आग लगने की कोई घटना होती है तो बिना किसी अड़चन के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच सके और आग पर नियंत्रण किया जा सके | इसके अलावा वाटर हाइडेरेंट्स को भी चुस्त दरुस्त कर दिया गया है | दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए पानी की कोई कमी न रह जाए इसके लिए नगर निगम आवश्यक कदम उठा रहा है | यह जानकारी नगर निगम आयुक्त प्रशांत सरकैक(Prashant Sarkak) ने मीडिया को दी | 

(Municipal Corporation Solan)  नगर निगम आयुक्त प्रशांत सरकैक (Prashant Sarkak) ने बताया कि  दिवाली के समय अगर कोई आग की  घटना होती है तो उस समय पानी की कोई कमी न रह जाए इसके लिए शहर में दिवाली तक पानी की आपूर्ति एक घंटे के लिए सिमित कर दी गई है | उन्होंने बताया कि यह निर्णय इस लिए लिया गया है ताकि जो पानी के टैंक खाली पड़े है उन्हें भर कर रखा जा सके क्योंकि देखा गया है कि दीवाली के समय में पटाखों की वजह से आग लगने की घटनाएं बेहद ज़्यादा होती है | इन घटनाओं पर कम से कम नुक्सान हो इस के लिए नगर निगम द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है |