Water Tank to House: पानी की टंकी को बना दिया तीन मंजिला घर, ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए शख्स ने बेच दिया सबकुछ, अंदर से है ऐसा

Water Tank to Home: ब्रिटेन में एक शख्स ने एक अजीबोगरीब कारनामा किया है। उसने एक पानी की टंकी को तीन मंजिला घर में बदल दिया है। ये घर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिस शख्स ने पानी की टंकी को घर में बदला है वह, उसने अपना लगभग सबकुछ बेच दिया है।

 

  • पानी की टंकी को बनाया घर

    पानी की टंकी को बनाया घर

    आपने अलग-अलग तरह के घर देखे होंगे। पेड़ पर ट्री हाउस या फिर कंटेनर के बने घर बहुत ही दिलचस्प होते हैं। लेकिन क्या किसी पानी की टंकी को घर में बदला जा सकता है। ब्रिटेन के रॉबर्ट हंट नाम के शख्स ने यह कारनामा कर दिखाया है। फिल्ट्रेशन उद्योग में काम करने वाले हंट अपने घर के लिए एक अच्छी जगह खोज रहे थे। तभी वह एक प्रॉपर्टी लिस्टिंग को देख कर हैरान रह गए। उन्होंने इसे देखते ही खरीद लिया और तुरंत घर में कन्वर्ट करना शुरू कर दिया।

     

  • 40 लाख रुपए में खरीदी पानी टंकी

    40 लाख रुपए में खरीदी पानी टंकी

    उन्होंने कहा, ‘जहां मैं रहता था, वहां से यह 32 किमी थी। इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा अच्छा था। मैं इसे एक अवसर की तरह देख रहा था। इस प्रॉपर्टी का साइज और इस जमीन की कीमत बहुत अच्छी थी।’ नवंबर 2019 में क्लोवरली क्रॉस में उन्होंने इसे 40 लाख रुपए में खरीदा था। इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए उन्होंने अपना लगभग सबकुछ बेच दिया था। हंट ने कहा कि इस वॉटर टावर से साल 2000 में काम लेना बंद कर दिया गया था। वर्षों से यह खाली पड़ा था।

     

  • कैसा रहा एक्सपीरियंस

    कैसा रहा एक्सपीरियंस

    पानी की टंकी क्योंकि कोई घर नहीं था, इसलिए अंदर एक बड़ी खाली जगह पड़ी थी। इसमें कोई कमरा नहीं था, और न ही कोई खिड़की थी। शुरुआती दिनों में सिर्फ बिजली पैनल और पानी की पाइप को छोड़कर अंदरूनी हिस्सों में लगभग कुछ नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इसके बारे में बता पाना मुश्किल है। क्योंकि इसमें कोई खिड़की नहीं थी। टैंक के टॉप पर जाने के लिए टावर के केंद्र से एक सीढ़ी थी।’

     

  • ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए खर्च किए 6 करोड़ रुपए

    ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए खर्च किए 6 करोड़ रुपए

    दिसंबर 2019 की शुरुआत में उन्होंने आर्किटेक्ट्स के साथ मिलकर पानी की टंकी को घर में बदलना शुरु किया। हंट ने अपने घर के लिए नौकरी भी छोड़ दी। प्रॉपर्टी की साइट पर ही उन्होंने एक मोबाइल होम बनाया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक लेबर की तरह काम कर रहा था।’ उन्होंने बताया कि इस तरह का काम वह बाकी घरों के लिए कर चुके थे। लेकिन पानी की टंकी को एक घर बनाना सबसे अलग था। हंट ने कहा कि पानी टंकी को घर में बदलने के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपए खर्च किए।

  • तीन मंजिला बन गया घर

    5/5

    तीन मंजिला बन गया घर

    हंट ने इस पानी की टंकी को तीन मंजिला मकान में बदल दिया। उन्होंने इस घर को काले और सफेद रंग से पेंट किया। अब पूरी बिल्डिंग में खिड़कियां हैं, जो हर ओर देखने की इजाजत देते हैं। हंट ने इस घर के बीच में एक बाथरूम बनाया है। घर में किचन सबसे ऊपरी फ्लोर पर हैं। उन्होंने कहा कि वह इस घर को बेचना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला है। (सभी तस्वीरें- Instagram/water_tower_conversion)