Need for effective regulations for imported planting material- Dr Chakrabarty

माह में पांच दिन मिल रहा शहर को पानी लेकिन दिया जा रहा पूरा बिल

SOLAN : सोलन में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है | जिसके चलते लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कही पांचवें दिन तो कहीं छटे दिन पानी आ रहा है |  शहर वासियों को पानी के अभाव के चलते दिनचर्या के कार्य करने में भी भारी दिक्क्तें पेश आ रही है |

सूत्रों की माने तो अश्वनी खड्ड की मोटरें खराब हो चुकी है जिसके चलते पानी अपलिफ्ट नहीं हो रहा है वहीँ दूसरी और गोहड़ा उठाऊ पेय जल योजना में गाद आ चुकी है जिसके चलते पानी की सप्लाई बाधित हो चुकी है |

नदी में गादआना  और मोटरें  जलना सोलन के लिए आम समस्या है लेकिन इस समस्या का संबंधित विभागों के पास कोई भी हल नहीं है | दावे तो विभागों और राजनेताओं द्वारा बहुत किए जाते है कि शहर वासियों को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी , लेकिन  दावे नदी में गाद आते ही उसके नीचे मानों दफन हो जाते है | 


                             शहर वासियों ने इस मौके पर कहा कि पानी शहर में पांचवें दिन मिल रहा है और माह में केवल पांच बार पानी की सप्लाई दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी पानी का बिल वही है जो पहले आता था |

उन्होंने कहा कि अगर वह बिल पूरा दे रहे हैं तो नगर परिषद को चाहिए कि वह पानी भी समय से उपलब्ध करवाए | उन्होंने कहा कि पानी  न आने की वजह से नहाना ,खाना बनाना , और कपड़े धोना  तो मुश्किल हो ही गया है लेकिन अब तो पीने का पानी  तक भी नहीं मिल रहा है | 

उन्होंने कहा कि  तीन दिन पहले नगर परिषद ने पानी की सप्लाई की थी उस पानी में इतनी गाद थी कि उसे पीना तो दूर नहाना भी मुश्किल था | इस लिए नगर परिषद को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे |