#Water_Sports : हार्मनी ऑफ द पाइंस ने बांध दिया समां, DGP बोले…

22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय के समीपवर्ती समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में हिमाचल पुलिस के विश्वविख्यात बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस ने खूब रंग जमाया।

देशभक्ति और बॉलीवुड गीतों की मधुर तान छेड़ते हुए हार्मनी ऑफ द पाइंस ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। केवल मात्र गीत ही नहीं बैंड के सदस्यों ने शानदार तरीके से वाद्य यंत्रों को बजाकर भी खूब वाहवाही बटोरी।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू रहे। दीप प्रज्वलित करते हुए संजय कुंडू ने दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्देश्य पूरी तरह सफल रहा है।

सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों पर बढ़ते तनाव को कम करने के लिए इस प्रकार के आयोजन काफी अहम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से एक तरफ जहां पुलिस की कार्य कुशलता में सुधार होगा वहीं दूसरी तरफ जनता के साथ पुलिस के संबंध पहले से ज्यादा मधुर हो रहे हैं। पुलिस और जनता के बीच मजबूत होती यह कड़ी कई मायनों में महत्वपूर्ण है।