चंडीगढ़ में एमबीए के छात्र की सड़क हादसे में निधन पर पांवटा साहिब में शोक की लहर

 चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के डीएवी काॅलेज में एमबीए (MBA) की पढ़ाई कर रहे छात्र अभिनव परमार के निधन पर पांवटा साहिब में शोक की लहर है। शहर से वापस लौटते वक्त मंगलवार तड़के पंचकुला-यमुनानगर हाईवे पर मौली के नजदीक अभिनव परमार भीषण सड़क हादसे की चपेट में आ गया।

    प्रारंभिक जानकारी में ये सामने आया था कि दिवंगत अभिनव की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक के पीछे फंसी रहने के कारण कुछ दूरी तक घसीटती भी चली गई। ट्रक चालक को जैसे ही आभास हुआ कि पिछले हिस्से में कार फंसी हुई है तो तुरंत ही इसकी सूचना मौली पुलिस चौकी को दी गई। 25 वर्षीय नौजवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

 बता दें कि दिवंगत अभिनव परमार के पिता लाहौर सिंह नाहन की बिरोजा फैक्टरी (Biroja Factory Nahan) से एसीएफ (ACF) के पद से रिटायर हुए थे। मां बिंदू परमार पांवटा साहिब अस्पताल से वार्ड सिस्टर के पद से सेवानिवृत हुई थी। जानकारी ये भी है दिवंगत अभिनव परमार पांवटा साहिब में मौसी के पोते की जन्मदिन की पार्टी में शिरकत करने के बाद वापस चंडीगढ़ लौट रहा था।

मंगलवार को ही शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ से ही सिरमौर के बेहतरीन शिक्षक व स्टेट अवार्डी जय प्रकाश के निधन की भी दुखद खबर आई थी। पच्छाद के 25 वर्षीय सैनिक सचिन शर्मा को नव जीवन मिला है। सचिन को पंजाब में लुटेरोें ने चलती ट्रेन से बाहर फैंक दिया था।