हमारे पास टैलेंट तो भरा पड़ा है, लेकिन… ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर सौरव गांगुली ने क्या-क्या कहा

Sourav Ganguly Interview: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली का कहना है कि भारत के पास टैलेंड की कमी नहीं है। टीम इंडिया 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इसे लेकर पिछले साल तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है।

अरानी बसु, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। 2013 में आखिरी बार भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। टीम द्विपक्षीय सीरीज में तो लगातार अच्छा कर रही है। दुनिया की टॉप टीम में शामिल है। लेकिन आईसीसी को जीत नहीं पा रही। ज्यादातर मौकों पर नॉकआउट राउंड में हारकर बाहर हो गई। टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का इसपर कहना है कि भारत के पास वो टैलेंड हैं, जो टीम को ट्रॉफी जीता सकते हैं।

आक्रामक होकर खेलना होगा

सौरव गांगुली का कहना है कि भारत के पास टैलेंड की कोई कमी नहीं है। मसला ये है कि हम तैयारी कैसी करते हैं। उन्होंने कहा- भारत को आक्रामक होकर खेलना होगा, खासकर टी20 में। हमारे पास ऐसा करने के लिए टीम है। एक टीम जिसमें कभी-कभी अक्षर पटेल नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हैं, उसे शीर्ष पर आक्रामक रूप से खेलना चाहिए। पंड्या नंबर 6 पर और जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसमें काफी गहराई है। यह दबाव से तालमेल बिठाने, अपने खेल को जानने और अपने खेल के अनुसार बल्लेबाजी करने के बारे में है। भारतीय क्रिकेट के पास हमेशा टैलेंटऔर एक बड़ा पूल रहेगा। यह वे हैं जो अधिक भूखे हैं वे अगले स्तर तक जाते हैं। मसला ये है कि आप बड़े टूर्नामेंट के लिए कैसे तैयारी करते हैं।

तीनों फॉर्मेट खेलते हैं कई खिलाड़ी

भारतीय टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। कई बार एक फॉर्मेट के बाद दूसरा खेलने मुश्किल हो जाता है। लेकिन सौरव गांगुली का कहना है कि खिलाड़ी लय में हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा, ‘अच्छे खिलाड़ी सभी प्रारूपों में तालमेल बैठा लेते हैं। भारत में इतनी प्रतिभा है कि सभी प्रारूपों में कुछ खिलाड़ी कॉमन होंगे। ऐसा ही होना चाहिए। क्योंकि मुझे लगता है कि खेल में लय बहुत जरूरी है।’