विदेश में हमें SRK के नाम से जानते हैं: पठान देखने कुवैत से भारत आया फैन, बुक किया थियेटर

Indiatimes

बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की है. कल 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई. फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला. शाहरुख की फिल्म देखने के लिए सुबह सवेरे लोग थिएटर के बाहर लाइन में लगे दिखाइए दिए. वहीं एक फैन ने तो पूरा थिएटर ही फिल्म पठान के लिए बुक कर लिया था. खास बात यह है कि वह फैन फिल्म पठान देखने के लिए कुवैत से इंडिया आया है.

इंदौर के C21 मॉल के आइनॉक्स थिएटर में शाहरुख खान के एक कुवैत में रहने वाले फैंस ने पूरा थिएटर ही बुक कर लिया. किंग खान के चाहने वाले पठान की प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर फिल्म देखने पहुंचे थे.

Pathan BH

फिल्म देखने के लिए कुवैत से भारत आए हैदर ने टीवी 9 से बातचीत के दौरान कहा “हम शाहरुख खान के चाहने वाले हैं. कुवैत में साउंड सिस्टम ठीक नहीं है, इसलिए फिल्म देखने के लिए हम हिंदुस्तान के इंदौर में आए हैं.”

भारत में पठान के विवाद को लेकर हैदर का कहना है कि केवल यहीं शाहरुख का विरोध होता है, लेकिन विदेशों में हमें शाहरुख के नाम से ही जाना जाता है.

गौरतलब है कि पठान विवादों के बावजूद दर्शकों को ओपनिंग डे पर थिएटर तक खींच लाने में सफल रहा. एडवांस बुकिंग से लेकर ओपनिंग डे तक के कई रिकॉर्ड पठान ने तोड़ दिए हैं. पठान की रिलीज के बाद थियेटर्स के बाहर जश्न मनाया गया. फैंस के पठान की रिलीज किसी त्योहार से कम नहीं थी.

वहीं बॉक्स ऑफिस पर पठान रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बन गई है. पठान ने केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.