‘2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद तिरंगे में एक साथ लिपट गए थे’ : कोहली ने सुनाई धोनी संग के रिश्तों की कहानी

नई दिल्ली: 2011 विश्व कप ( 2011 World Cup) की जीत सभी भारतीय के दिलों में अंकित है. भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 सालों बाद विश्व कप को जीतने के सपने को पूरा किया था. महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकले छक्के का दृश्य आज भी भारतीय फैंस के दिमाग में घूमता है. वह क्षण कोई भी भारतीय कभी नहीं भूलना चाहेगा. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उस समय टीम में सबसे जूनियर थे. वह जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से लिपटे हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 2011 विश्व कप जीतने के बाद अपनी और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते की पूरी कहानी सुनाई.

विराट ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर एमएस धोनी के साथ संबंधों के बारे में बोलते हुए कहा, ‘मैं उस समय टीम में सबसे छोटा था और मैं अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को देख रहा था. यह मेरी जिंदगी का पहला विश्व कप था और हमने इसे जीत लिया था. जीत के बाद सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह ये सभी लोग भावुक हो रहे थे. धोनी ने इन सब खिलाड़ियों को पहले खेलते देखा है और आज वह उन्हें विश्व कप दिला चुके है’.

विराट कोहली ने खुलासा किया है कि जीत के बाद उनके अधिकांश साथियों को कैसा लग रहा था. विराट अपने करियर की शुरुआत में थे. तेंदुलकर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के लिए जीत बहुत अहम थी, क्योंकि उस खास पल का इंतजार उन्हें वर्षों से था. विराट ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा था कि यह जीत उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि मैं उसे समझने की स्थिति में नहीं था, लेकिन वह पल इतना खास था कि मैं खींचा चला गया था. वह तस्वीर बहुत खास थी, जब मैं झंडा लेकर घूम रहा था और मैंने एमएस को गले लगाया और हम झंडे में एक साथ लिपट गए थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय उनके साथ नहीं खुला था क्योंकि मैं टीम में सबसे छोटा था, लेकिन अब हमारा रिश्ता काफी विकसित हुआ है. हमारी साझेदारी का क्षण वास्तव में मेरे लिए खास रहा है. उन्होंने विश्व कप को जीत में कैद किया था. वह ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे. सच में वह एक शानदार खिलाड़ी हैं’.