Shraddha Arya Photos: श्रद्धा आर्या ने इतना प्यारा लुक शेयर किया है, जिसमें हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आप भी त्योहार पर इस तरह से खुद को स्टाइल कर सकती हैं और अपने पार्टनर को खुद पर फिदा होने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
-
1/7
पंजाबी सूट पहनकर श्रद्धा आर्या ने पति से क्लिक करवाई तस्वीरें
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali bhagya) की ‘प्रीता’ उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) आज सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। हालांकि वह एथनिक अवतार में भी कम हसीन नहीं लगती हैं। इस बाला को अच्छे से पता है कि कहां किस तरह के आउटफिट्स को कैरी किया जाना चाहिए, इसीलिए किसी भी फेस्टिवल पर वह ट्रेडिशनल अटायर में रेडी होती हैं। उनका रिसेन्ट लुक कुछ ऐसा ही है जो आपको दीवाना बना सकता है। (फोटोज साभार- इंस्टाग्राम)
-
2/7
हेवी एंब्रॉइडरी से सजा था सूट
श्रद्धा ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पिंक कलर का सूट पहने हुए दिख रही हैं। जिस पर हेवी एंब्रॉइडरी नजर आ रही है।
-
3/7
गोल्डन फ्लोरल एंब्रॉइडरी आई नजर
इस सूट पर गोल्डन जरी वर्क किया गया था, जो फ्लोरल पैटर्न में था। वहीं आस्तीन पर हेवी कढ़ाई दिख रही थी।
-
4/7
की-होल डिटेल ने खींचा ध्यान
श्रद्धा के इस सूट में काउल नेकलाइन पर की-होल डिटेल भी थी और गोल्डन ग्लिटरी गोटा पट्टी को भी ऐड किया गया था, जो उसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था।
-
5/7
मैचिंग पैंट्स और दुपट्टा
हसीना ने अपने इस ए-लाइन सूट के साथ मैचिंग पैंट्स पहने थे और एंब्रॉइडरी दुपट्टा कैरी किया था। उन्होंने गोल्डन हील्स पहनी थी।
-
6/7
यूं लुक किया कम्पलीट
लुक को कम्पलीट करते हुए श्रद्धा ने बड़े-बड़े स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे। माथे पर बिंदी लगाई थी। बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था।
-
7/7
पति का ऐसा था लुक
जहां श्रद्धा ने अपने लिए एथनिक लुक चुना था, तो वहीं उनके पति ने वाइट कलर का कुर्ता पहना था, जिसमें वह बहुत ही हैंडसम लग रहे थे।