हरियाणा में मौसम: 16 जून को धूलभरी आंधी के साथ कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट

 हरियाणा के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार है. पिछले दो दिन से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में  बादलवाही और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से लेकर बारिश और धूल भरी हवाएं चलने से आमजन को गर्मी से आंशिक राहत मिली है. इस दौरान लगातार बढ़ रहे तापमान में गिरावट दर्ज आई है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में हीट वेव का समापन होने वाला है.

हरियाणा में हीट वेव का समापन होने वाला है. (File Photo)

पिछले एक सप्ताह से हीट वेव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ा हुआ तापमान फिर लू के थपेड़े गर्मी को दोगुना कर रहे थे. अब मौसम विज्ञानियों ने हीट वेव की विदाई की जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की है. इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 जून की अवधि में हरियाणा-पंजाब में वर्षा बढ़ने से दोनों राज्यों का उत्तरी क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकता है. किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी.

बता दें कि मॉनसून आने के बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमीभरी हवाएं हरियाणा में 16 जून को दाखिल होंगी. अरब सागर से महाराष्ट्र गुजरात होते हुए राजस्थान तक यह हवाएं आ गई हैं है. अब इन्हें दो दिन हरियाणा तक पहुंचने में लगेंगे. ऐसे में दोनों सागरों से आई मानसूनी हवाओं से हरियाणा में एक सिस्टम बनेगा जिससे 16 जून की रात्रि को ही वर्षा आने की संभावना है.

इसके बाद 17, 18, 19 व 20 जून तक वर्षा अपना प्रभाव दिखा सकती है. यह बारिश हरियाणा की गर्मी को दूर करने का काम करेगी साथ ही फसलों के लिए जीवनदायनी बनकर आएगी. इस दौरान दिन का तापमान तापमान  40 डिग्री सेल्सियस से कम आ सकता है