हिमाचल में मौसमः शिमला में ‘गर्मी’ ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, ‘व्हाइट क्रिसमस’ की उम्मीद कम

शिमला. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों यूं तो सर्दी का सीजन चल रहा है, लेकिन शिमला में मौसम के अलग ही रंग देखने को मिल रहे हैं. शिमला में दिसम्बर माह का मौसम गर्मी वाले तेवर दिखा रहा है. सर्दियों के मौसम में चिलचिलाती धूप पड़ रही है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहे हैं. पिछले 24 घंटो के दौरान शिमला का तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक उछाल के साथ 20 डिग्री पहुंच गया, जो 2017 के बाद सर्वाधिक है.

मौसम विभाग की मानें तो साल 2016 में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री तक गया था. जबकि 2017 में 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य है. हिमाचल प्रदेश के कई भागों में इस सर्दी के मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 21 दिसम्बर तक मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि, इस दौरान सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम साफ रहने के चलते लेह मनाली हाईवे दारचा तक खुला हुआ है, जबकि मनाली काजा मार्ग बंद है.

मैदानी इलाकों में धुंध और धूप

हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को सुबह-शाम के समय धुंध पड़ने और ठंडी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में 22 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है. इससे पहले, शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. ऊना में अधिकतम तापमान 25.0, बिलासपुर में 24.5, सोलन में 24.0, चंबा-सुंदरनगर में 23.5, धर्मशाला में 23.0, भुंतर में 22.9, कांगड़ा में 22.7, हमीरपुर में 22.0, मंडी में 21.8, शिमला में 18.0, डलहौजी में 15.8, मनाली में 15.0, कल्पा में 14.6 और केलांग में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

शिमला में न्यूनतम पारा कम

राजधानी शिमला और डलहौजी के अलावा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान कम हुआ है. गुरुवार रात को केलांग और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6, सुंदरनगर में 0.2, भुंतर में 0.6, कल्पा में 1.0, मंडी में 1.1, मनाली में 2.0, सोलन-हमीरपुर में 2.4, चंबा में 3.1, ऊना में 3.5, कांगड़ा में 4.8, बिलासपुर में 5.0, धर्मशाला में 8.2, शिमला में 10.0 और डलहौजी में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.