हिमाचल में मौसमः चंबा में भारी बारिश, एकसाथ 99 एमएम पानी बरसा, लेह-मनाली हाईवे बंद

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की एंट्री से पहले ही बारिश का कहर देखने को मिल  रहा है. आलम यह है कि सूबे के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. चंबा में लगातार दूसरे दिन बारिश का कहर देखने को मिला है. वहीं, लेह-मनाली हाईवे बर्फबारी के चलते बंद हो गया है, जिसकी बहाली की जा रही है. हिमाचल में मॉनसून की एंट्री 27 जून को होगी. बुधवार सुबह को मनाली में भी बारिश हो रही है. शिमला में हल्के बादल छाए हैं.

जानकारी के अनुसार, चम्बा जिले में देर रात भारी बारिश हुई है. यहां पर भरमौर-पठानकोट मार्ग पर नाले में बाइक बह गई और मलबे में दब गई. साथ ही कीचड़ भी दुकानों में पहुंच गई. बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर दबी बाइक को निकाला. एनएच अथॉरिटी ने सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी है.

बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. बीआरओ आरसीसी-70 की ओर से लाहौल पुलिस को जानकारी दी गई है कि मनाली-लेह रोड (NH-03)  ज़िंग-ज़िंग बार के पास बर्फबारी के कारण बन्द है. सुबह 10 बजे तक सड़क साफ कर दी जाएगी. इसलिए तब तक दारचा से आगे का ट्रैफिक बंद रहेगा. दारचा-शिंकुला सड़क छोटे वाहनों के लिए खुली है. कोक्सर लोसर काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है और पांगी सड़क (SH-26) भी सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही जारी है.

कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल में 22 जून के लिए येलो अलर्ट है. इसके बाद 25 जून तक मौसम खराब रहेगा. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का अलर्ट नहीं है. कुछ एक स्थानों पर बारिश का अनुमान है. बीते चौबीस घंटे में चंबा के डलहौजी में 99 एमएम बारिश, चंबा में 28 एमएम और चंबा के ही सलूणी में 16 एमएम पानी बरसा है.  ऊना में 5 एमएम, कांगड़ा में भी 5 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी, धर्मशाला में हल्की बारिश दर्ज हुई है. केलांग में सबसे कम 6 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. वहीं, बिलासपुर में सबसे अधिक 30 डिग्री पारा रिक़ॉर्ड किया गया है. लगातार बारिश की वजह से हिमाचल के शिमला, मनाली, डलहौजी में हल्की ठंड महसूस की जा रही है.