शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. शिमला में जहां बादल छाए हैं. वहीं, मंडी और कांगड़ा में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. लाहौल स्पीति में एक बार फिर से स्नोफॉल हुआ है और लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने हिमाचल में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. मनाली के सोलांग वैली में भी बर्फ गिरी है. सोलांग वैली से एचआरटीसी की बस को आगे जाने से रोका गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मंडी में बारिश के साथ-साथ तूफान आया है. इसके अलावा, कांगड़ा में धौलाधार की वादियां एक बार फिर से बर्फ से सफेद हो गई हैं. वहीं, सूबे के दूसरे इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं. लाहौल में देर रात से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ था और यहां अब तक 4 इंच तक बर्फ गिर चुकी है.
सात जिलों में असर दिखेगा
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी होने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला जिला शामिल हैं. लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर और गुल्लू की ऊंची चोटियों पर जहां ताजा हिमपात हुआ है. कांगड़ा, मंडी और शिमला में कहीं-कहीं पर तेज तूफान चला है.
ड्राई स्पेल से मिली राहत
लोगों को मिलेगा ड्राई स्पेल से छुटकारा मिला है. मानसून के जाने से मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक महीने बाद मौसम ने करवट ली है. यहां पर बारिश न होने के कारण लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण मौसम में यह बदलाव आया हैं. खराब मौसम के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शिमला का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सुंदर नगर का 24 और भुंतर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ समय से मौसम बेहद साफ था और चमकीली धूप खिल रही थी, लेकिन अब मौसम ने जो करवट ली है.